नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर में मां के ब्रहम्चारिणी स्वरूप की पूजाअर्चना धूमघाम से की गई। मंदिर के पीठाधीष्वर मंहत सुरेन्द्रनाथ अवधूत महाराज के सानिध्य में मंदिर के पुजारी पं. सुखमाल भारद्वाज, संजय भारद्वाज, प्रवीन भारद्वाज ने मां की दिव्य आरती की। अयोध्या से आए महामंडलेष्वर आचार्य धर्मदास, सांसद रमेष बिधूडी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मंदिर आकर मां कालका के ब्रहम्चारिणी स्वरूप की पूजाअर्चना की।
मंहत अवधूत ने कहा, कि मंदिर में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए है। पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ साथ सनातन हिन्दू वाहिनी व कालकापीठ सेवा समिति के करीब 700 वाॅलन्टिर दिनरात सेवा में लगे है। मंदिर के भंडारकक्ष में व्रतधारियो के लिए फलाहार व अन्यो के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है।