Kaifiyat Express, सत्यकेतन समाचार : पुरानी दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस (Kaifiyat Express)(12226) सोमवार रात गाजियाबाद स्टेशन पर दो हिस्सों में बंट गई। प्लेटफार्म नंबर-2 से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी दो कोच अलग-अलग हो गए। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को रोककर उसकी कपलिंग को जोड़ा गया। करीब 50 मिनट बाद ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका। कपलिंग टूटने से लगे झटके की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के बाद पूरी ट्रेन की कपलिंग की जांच की गई और इसके बाद उसे रवाना किया गया।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/hindu-college-worship-of-virgin-tree-stopped-students-performed/