पत्रकार कामिनी झा ने हिन्दू महासभा का दामन थामा , राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत

पत्रकार कामिनी झा ने हिन्दू महासभा का दामन थामा , राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत

Journalist Kamini Jha joins Hindu Mahasabha, nominated national spokesperson

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। यू ट्यूब चैनल ” जनता का फैसला ” की लब्ध प्रतिष्टित पत्रकार हिन्दू कामिनी झा ने शुक्रवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के दामन थाम लिया। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने कामिनी झा को हिन्दू महासभा की आजीवन सदस्य्ता प्रदान करते हुए उन्हें हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया है।

इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कामिनी झा का हिन्दू महासभा में स्वागत करते हुए कहा कि कामिनी झा के हिन्दू महासभा में शामिल होने से हिन्दू महासभा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी और निकट भविष्य में वीर सावरकर के सपनों पर आधारित हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करने में सफल होगी।

महामंडलेश्वर स्वामी सुरेशानंद पूरी जी महाराज ने कामिनी झा को हिन्दू महासभा की टोपी पहनाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया । हिन्दू महिला सभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सीमा रानी , अमृत इंडिया हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद , हिन्दू स्वराज्य सेना वीरांगना प्रकोष्ठ खोडा मंडल अध्यक्ष निशा सिंह , मौनी बाबा , लाकड़ा सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर कामिनी झा को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत होने पर शुभकामनायें दी ।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदलने के अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली के दिनेश कुमार के स्थान पर कामिनी झा को नया राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है । दिनेश कुमार को उनके पद से राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *