शिक्षक दिवस के मौके पर संयुक्त सेवा संगठन ने शिक्षकों को सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर संयुक्त सेवा संगठन ने शिक्षकों को सम्मानित

Joint Service Organization honored teachers on the occasion of Teacher's Day

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। “गुरू ही शिक्षा, गुरू ही शक्ति” एक गुरू ही बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करता है. गुरू का ज्ञान ही किसी व्यक्ति के जीवन की संरचना करता है. गुरूओं के सम्मान के लिए ही दिल्ली के आदर्श नगर में संयुक्त सेवा संगठन ने शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों को सर्टिफिकेट और प्रतीक चिह्न के रूप में फ्लावर पॉट भेंट किया गया.

इस मौके पर मुख्य अथिति क्षेत्रीय विधायक पवन शर्मा, निगम पार्षद नवीन त्यागी व वक्ता एडवोकेट जोगिंदर, चंद्रपाल चौहान, परवेश, अनीता मुकीम एवं अन्य सम्मानित गण्मान्य लोग उपस्थित रहे.

Joint Service Organization honored teachers on the occasion of Teacher's Day

इस अवसर पर प्राईमा फाउंडेशन के संस्थापक सुभाष जिंदल द्वारा सर्टिफिकेटस दिए गए. वहीं, नाश्ते और फ्लावर पॉट (प्रतीक चिह्न) की तैयारी की जिम्मेदारी सुघड़ सेल्फ हेल्प ग्रुप की टीम के द्वारा की गई. ग्रुप की अध्यक्ष चित्रा नागपाल, रचना, हरविंदर, सुमन, रजनी, खालिद, सीमा खान, सबिता गौतम, प्रीति राजपूत, अमृत कौर, यशोदा, सरनजीत, चन्दन ने कई दिनों की मेहनत कर कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाया.

संयुक्त सेवा संगठन की संस्थापिका बबिता वर्मा ने बताया कि हमारा संगठन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अग्रसर है. संगठन कई सालों से महिलाओं के हक और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहा है.