JNU Student Protest: JNU छात्रों का आंदोलन सफल, नहीं बढ़ेगी फीस

JNU Student Protest: JNU छात्रों का आंदोलन सफल, नहीं बढ़ेगी फीस

सत्यकेतन समाचार: सरकार ने फीस बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही गरीब छात्रों को आर्थिक मदद भी मिलेगी। दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस बढ़ने को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हो रहा था। अब छात्रों की जो मांगें थी उसे मान लिया गया। जो भी फीस बढ़ने को कहा गया था उसे वापस ले लिया गया। सभी छात्रों से भी प्रदर्शन खत्म करने की कि अपील।

जानकारी के लिए बता दे कि छात्र संघ ने सोशल मीडिया के जरिए पूरा जेएनयू बंद किया हुआ है। छात्र छात्रावास की फीस बढ़ने से नाराज हैं। जो पहले 10 और 20 रुपये थी अब नए आदेश के बाद 300 और 600 रुपये कर दी है। नए आदेश के मुताबिक, सिंगल-सीटर के लिए हॉस्टल फीस में 20 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की बढ़ोतरी की है तो वहीं डबल-सीटर के लिए 10 रुपये प्रति माह से लेकर 300 तक कर दी है। इसके अलावा मेस चार्ज को दोगुना कर दिया है। स्वच्छता और रखरखाव के लिए 1,700 का अतिरिक्त सर्विस चार्ज लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *