
RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं Annual general meeting (AGM) में मुकेश अंबानी ने अगले साल तक 5G सर्विस शुरू करने की बड़ी घोषण कर दी है. मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio भारत में 5 जी सर्विस शुरू करेगा. Jio तीन सालों में 50 करोड़ मोबाइल कस्टमर जोड़ेगा. Jio ने संपूर्ण 5G तकनीक विकसित कर ली है, जैसे ही 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे, इसके ट्रायल शुरू हो जाएंगे. अम्बानी ने कहा उनका प्रयास 2G फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है. इसके लिए वह गूगल के साथ मिलकर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित 4G-5G स्मार्टफोन बनाएंगे. Google ने Jio के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी, गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज को पछाड़ा
मुकेश अंबानी ने वर्चुअल ऑनलाइन AGM के जरिए भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा, जापान, हांगकांग समेत पूरी दुनिया में फैले 26 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया. कोरोना संकट आधुनिक मानव इतिहास में सबसे विघटनकारी घटना है. लेकिन भारत और दुनिया तेजी से प्रगति करेंगे, COVID संकट के बाद अधिक समृद्धि और विकास की नई उचाईयो को हासिल करेंगे. अंबानी कहा की मार्च 2021 की डेडलाइन से पहले ही रिलायंस अब कर्जमुक्त कंपनी बन गई है. एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए
सबसे ज्यादा जीएसटी देने वाली कंपनी है रिलायंस इंडस्ट्रीज

इससे पहले अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में बताते हुए कहा कि आरआईएल देश की सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी है. यह वैल्यू में करीब 69372 करोड़ रुपये है. वहीं आरआईएल ने पिछली बार 8 हजार करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स भरा. मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 150 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई.
CBSE 10th Result 2020: CBSE ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ये रहा Direct Link
JioMart पेश करते हुए ईशा अंबानी ने बताया कि इस तकनीक से वर्तमान किराना दुकानों को 48 घंटों के अंदर सेल्फ स्टोर में तब्दील हो जाएगा. इससे ग्राहकों का अनुभव भी पूरी तरह बदल जाएगा. यह एक सस्ता और बेहद सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है
नए Jio TV+ की खूबियां
ईशा और आकाश अंबानी ने नए Jio TV+ की खूबियां बताई. इस नए Jio TV+ में प्राइम वीडियो, अमेजन, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स जैसे तमाम OTT चैनल होंगे. इसके अलावा यह वॉयस सर्च से भी लैस होगा.

Jio ने Jio ग्लास पेश किया
महज 75 ग्राम वजन वाले जियो ग्लास डिवाइस में मिक्स रियल्टी से जुड़ी सर्विसेज होंगी. यह सिंगल केबल से कनेक्ट होगा. इसमें 25 ऐप्स होंगे, जो एआर तकनीक वाली वीडियो मीटिंग में मदद करेगी.