Delhi: Reliance Jio, Airtel और Vodafone लॉकडाउन के समय में अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी 3 मई यानी लॉकडाउन के आखिरी दिन तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले भी कंपनियों ने वैलिडिटी बढ़ाने और मुफ्त टॉकटाइम जैसे ऑफर्स दिए थे। इसके अलावा टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने इस संकट के वक्त में दूसरे यूजर का रिचार्ज करने पर कमाई करने का भी मौका दिया है।
वोडाफोन आइडिया का ऑफर
सबसे पहले बात करते हैं वोडाफोन आइडिया की। कंपनी ने अब इस प्रोग्राम को Recharge For Good नाम दिया है। ग्राहक अब रिचार्ज करने पर 6 प्रतिशत तक कैशबैक पा सकते हैं। यानी यूजर अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के नंबर को रिचार्ज करने के साथ कमाई भी कर पाएंगे। कंपनी का इरादा है कि लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में ग्राहकों को रिचार्ज करने में कोई दिक्कत ना हो। यह ऑफर 30 अप्रैल 2020 तक लागू है।
अगर आप वोडा आइडिया ग्राहक हैं और इस कैशबैक ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको My Vodafone या My Idea ऐप पर लॉगिन करना होगा। अब जब भी आप किसी और ग्राहक का रिचार्ज करेंगे तो उसकी 6 फीसदी रकम कैशबैक के तौर पर वापस क्रेडिट हो जाएगी। आप इस कैशबैक का इस्तेमाल अगला रिचार्ज करने पर कर पाएंगे।
एयरटेल सुपरहीरो
एयरटेल ने गुरुवार को यह फीचर अपने Airtel Thanks ऐप में जारी किया था। इसे कंपनी ने Airtel Super Hero नाम दिया है यानी यूजर्स खुद को एक सुपरहीरो के तौर पर एनरोल करा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि एनरोल करने वाले यूजर्स दूसरे एयरटेल मेंबर्स जैसे अपने दोस्तों या परिवार का रिचार्ज करते हैं तो उन्हें हर रिचार्ज पर कमीशन मिलेगा। एयरटेल ने कहा कि कंपनी चेकआउट के दौरान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग, एयरटेल पेमेंट्स बैंक और पेटीएम व ऐमजॉन पे जैसे पेमेंट ऑप्शन दे रही है।
यूट्यूब पर अपलोड एक विडियो में एयरटेल ने सुपर हीरो फीचर के बारे में बताया। कंपनी ने कहा कि जो यूजर्स सुपरहीरो के तौर पर एनरोल हैं वे किसी भी एयरटेल नंबर पर कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि, चेकआउट के वक्त कटने वाला अमाउंट MRP से 4 फीसदी कम होगा।
Jio बना रही ग्राहकों को पार्टनर
एयरटेल की तरह ही देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने भी JioPOS Lite ऐप जारी किया है जिसके जरिए यूजर्स जियो पार्टनर बनकर हर रिचार्ज पर अतिरिक्त कैशबैक कमा सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स को साइनअप करना होता है। इसके बाद पैसे ऐड करके दूसरे जियो यूजर्स का रिचार्ज किया जा सकता है। ऐप में लोड होने वाला पैसा वॉलेट में जाता है। एनरोल करने वाले यूजर्स हर रिचार्ज करने पर कमीशन पाते हैं और वे ऐप के जरिए अपनी रोजाना की कमाई को मॉनिटर कर सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि जो पैसे लोड किए जाएंगे उसमें अडवांस में ही मार्जिन रहेगा। ऐसे समझिए, अगर कोई व्यक्ति डिजिटल वॉलिट में 2 हजार रुपये ऐड करता है तो JioPOS Lite ऐप में उसे 2083.33 रुपये मिलेंगे। ध्यान रखें कि पहली बार वॉलिट को कम से कम 1 हजार रुपये से रिचार्ज करना होगा।