JEE Main: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को जेईई मेन 2020 (JEE Main 2020) परीक्षा के स्थगित होने को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जेईई मेन की परीक्षा मई के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 अप्रैल के बाद जारी होगा। इससे पहले 18 मार्च को एनटीए ने जेईई मेन 2020 की परीक्षा को स्थगित करने को लेकर एक और नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें बताया गया था कि 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होने वाली जेईई की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें बताया गया है कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को 15 अप्रैल के बाद जारी किया जाएगा और परीक्षा मई के आखिरी हफ्ते में होगी। गौरतलब है कि इस वक्त देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा।