नोएडा के JBM ग्लोबल स्कूल में लगी भयंकर आग, लाइब्रेरी और क्लासरूम जलकर खाक

नोएडा के JBM ग्लोबल स्कूल में लगी भयंकर आग, लाइब्रेरी और क्लासरूम जलकर खाक

JBM Global School Fire News: नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर-132 स्थित जेबीएम ग्लोबल स्कूल में रविवार सुबह भयंकर आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में स्कूल की तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.

नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-132 में जेबीएम ग्लोबल स्कूल की तीसरी मंजिल पर रविवार सुबह अचानक आग लग गई. स्कूल की लाइब्रेरी एवं अन्य कक्षाएं इस आग की चपेट में गईं.

यह भी पढ़ें:- Corona virus update: कोरोना मरीज पर बैन, नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की छह गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सीएफओ ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. साथ ही बताया कि आग की वजह से स्कूल की लाइब्रेरी और तीसरी मंजिल पर स्थित सारी कक्षाएं जलकर खाक हो गई हैं.

यह भी पढ़ें:- RML अस्पताल के डीन कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी

उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सीएफओ ने बताया कि स्कूल में आग बुझाने के उपकरणों की भी जांच की जा रही है. दमकल विभाग को संदेह है कि घटना के समय स्कूल में लगे आग बुझाने के उपकरणों ने ठीक से काम नहीं किया. लॉकडाउन और रविवार का दिन होने कारण घटना के समय स्कूल बंद था.

यह भी पढ़ें:-

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-patient-banned-will-not-be-able-to-use-mobile/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *