Javed Akhtar : दिल्ली की हिंसा को लेकर किया गया ट्वीट

Javed Akhtar : दिल्ली की हिंसा को लेकर किया गया ट्वीट

Javed Akhtar: दिल्ली हिंसा पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- ‘सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे…’

दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में हुए दंगे ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और आगजनी की है। इस घटना में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। राजनेताओं के अलावा फिल्मी सितारे भी इस घटना की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी दिल्ली में हुई इस हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर निशाना साधा है।

जावेद अख्तर ट्वीट

Javed Akhtar ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस घटना के बारे में लिखा, ‘दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। सभी कपिल मिश्रा धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। एक माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें औसत दिल्लीवासियों को यह समझाया जा रहा है कि यह सब सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण हो रहा है और कुछ ही दिनों बाद दिल्ली पुलिस अपने ‘आखिरी समाधान’ पर पहुंचेगी’।’ जावेद अख्तर का दिल्ली की हिंसा को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-bhjanpura-live-creepy-video-surfaced-four-more-caught-fire/

Javed Akhtar : दिल्ली की हिंसा को लेकर किया गया ट्वीट

उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को महिलाओं ने नागरिकता कानून, एनपीआर, एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया। पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन प्रदर्शनकारी फिर आ गए। रविवार 23 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में सीएए का समर्थन करने वाले लोग भी वहां आ गए। सीएए का विरोध करने वालों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। कुछ उपद किस्म के कार्यकर्ता आक्रामक होने लगे।

कपिल मिश्रा का भड़काऊ बयान

भाजपा के हारे विधानसभा प्रत्याशी कपिल मिश्रा भी घर से निकले। कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान ने आग में घी का काम किया। उन्होंने शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा की मौजूदगी में ट्रंप की यात्रा के बाद सीएए विरोधियों को देख लेने की धमकी दी। तनाव बढ़ा, लेकिन पुलिस खामोश रही। सोमवार दोपहर सीएए और एनआरसी के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हो गई थी। घटना को देखते हुए राजधानी के 10 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Javed Akhtar : दिल्ली की हिंसा को लेकर किया गया ट्वीट

पुलिस ने बताया कि यह सारी घटनाएं छह से आठ किलोमीटर के क्षेत्र के अंदर हुई हैं। गृह सचिव अजय भल्ला ने जानकारी दी है कि अब हालात काबू में हैं। घटनास्थल पर एक हजार से ज्यादा लोगों का इकट्ठा होना इस बात की ओर इशारा करता है कि यह सुनियोजित साजिश थी। वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *