
Jannat Zubair सत्यकेतन समाचार: जन्नत जुबैर जो की कई लोगो का क्रश बन चुकी है और साथ ही साथ बहुत कम उम्र में कामयाब हो चुकी है।और बहुत सी म्यूजिक वीडियोस में काम कर चुकी हैं। साथ ही साथ वो फैशन इन्फ्लुएंसर भी है और सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Jannat Zubair की बॉलीवुड में ऐन्ट्री
लॉकडाउन में जन्नत की 6 म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई हैं और अब उनके पास कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. इस बारे में हिंट देते हुए जन्नत ने कहा, “हां मैं बहुत सारे अच्छे और बड़े बैनर की फिल्म कर रही हूं और एक्टर्स भी बहुत बड़े हैं. लेकिन फिलहाल मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकती क्योंकि सब रुका हुआ है. जैसे ही शूट शुरू होगा मैं आपको बता दूंगी.”
जन्नत ने आगे बताया, “सीरियल्स का अभी कोई प्लान नहीं है लेकिन और कई चीजें है जो अब तक कम्पलीट हो चुकी होती अगर कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन नहीं होता. लॉकडाउन की वजह पोस्टपोन हो गई हैं.”
https://www.instagram.com/p/CB-Yb87phOU/
जन्नत ने कहा- “लॉकडाउन की वजह से मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं, ना किसी से मिल पा रही हूं ना ही शूट कर पा रही हूं, फिलहाल जो काम घर पर हो पा रहे हैं वही मैं कर रही हूं.” जन्नत पहले भी फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी के साथ नजर आ चुकी हैं और अब लगता है उनके प्लान्स कुछ बड़े हैं.
जल्द हे रिलीज़ होगी जन्नत की नई म्यूजिक एल्बम
जन्नत ने बताया- “एक्टिंग तो मैं बचपन से ही कर रही हूं पर पर्सनली मुझे सिंगिंग बहुत पसंद है. मैं घर पर ही गाने की प्रैक्टिस कर रही हूं. क्योंकि मैं जल्द अपनी एक म्यूजिक एल्बम में खुद गाऊंगी, इसकी तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही है, मैं अपने इस टैलेंट को उभार रही हूं”