जन जागृति मिशन ने किया पीएम मोदी के कोरोना पर राष्ट्र को संबोधन का समर्थन

जन जागृति मिशन ने किया पीएम मोदी के कोरोना पर राष्ट्र को संबोधन का समर्थन

Jan Jagriti Mission supports PM Modi's address to the nation on Corona

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। जन जागृति मिशन परिवार पीएम मोदी के कोरोना पर राष्ट्र को संबोधन का स्वागत करता है। और आप सभी से निवेदन करता है कि इस महामारी से लड़ने के लिए एक-दूसरे का साथ दें।  प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता से सावधानी रखने का सहयोग मांगा है।

  • जनता का जनता के लिए जनता द्वारा जनता कर्फ्यू का ऐलान

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 19 मार्च को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधन में 22 मार्च 2020 रविवार को जनता का जनता के लिए जनता द्वारा जनता कर्फ्यू का ऐलान किए। इस दिन कोई भी नागरिक अपने घरों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक बाहर ना निकलें।

22 मार्च को शाम 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर या बालकनी मे आकर..5 मिनट के लिए कोरोना वायरस के लिए निकले डाक्टरों उनके स्टाफ, पुलिस कर्मियों और मीडियाकर्मियों व अन्य सेवाओं में लगे लोगों का आभार व्यक्त करें। उनके सम्मान मे ताली बजाए या थाली आदि बजाकर उनका अभिवादन करें।

संकल्प और संयम बनाए रखें…60 से 65 वर्ष के सीनियर सिटीजन व 10 वर्ष तक के बच्चे आगामी 10 दिन कम से कम घर से बाहर ना निकले. बहुत जरूरी नहीं होने पर सर्जरी की डेट भी बढ़ावा दें। अफवाहों से बचें रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों को इकठ्ठा करने की आवश्यकता नहीं है। इन दिनों अगर कोई कर्मचारी किसी कारणवश दफ्तर, दुकान या संस्थान नहीं आ पाता हो तो, उसका आर्थिक नुकसान ना होने दें। 130 करोड़ सभी भारतीय संकल्प लें।

New Delhi, Satyaketan News. The Jan Jagriti Mission family welcomes PM Modi’s address to the nation on Corona. And I request all of you to support each other to fight this epidemic. The Prime Minister has sought cooperation from the public to be cautious to fight the corona virus.

Public curfew announced by the public for the public

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, in his address to the nation at 8 pm on March 19, announced a public curfew by the people of the public on Sunday, 22 March 2020. On this day, no citizen should leave their homes from 7 am to 9 pm.

On March 22 at 5 pm, come to the door of your house or on the balcony for 5 minutes, thanking the doctors for the corona virus, their staff, police personnel and media persons and those engaged in other services. Greet them by playing clap or thali etc. in their honor.

Keep resolve and restraint … Senior citizens of 60 to 65 years and children up to 10 years should not leave the house for at least 10 days. If not very necessary, also promote the date of surgery. Avoid rumors; There is no need to collect everyday foods. These days if an employee is unable to come to office, shop or institute for any reason, do not let his financial loss. 130 crores all Indians take pledge.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *