
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी की शुरुआत का वह भयावह मंजर जो आज भी लोगों के जहन में बसा है, खाने के एक निवाले के लिए भी लोग बरस रहीं लाठियों के बीच डटे रहे। इन सबके बीच महामारी में जान की परवाह किए बिना लोगों के लिए मसीहा बनकर आए जन एकता संघर्ष समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदों के लिए खाना, मास्क, सेनिटाईजर और अन्य जरूरत की चीजें पहुंचाने का काम किया।
संस्था के सदस्यों ने विपरीत हालात में भी जरूरतमंदों का साथ नहीं छोड़ा और अब एक बार फिर जब राजधानी में कोरोना लोगों को डरा रहा है, तो संस्था ने मंगलवार को मुकुंदपुर में जरूरतमंदों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए। इसके साथ कई विक्लांगों को कम्बल भी वितरित किए गए।

इस मौके पर जन एकता संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर सभी साधन संपन्न लोग जरूरतमंदों का सहारा बन जाएं तो इनकी दशा सुधारना भी कोई मुश्किल काम नहीं। संस्था के सदस्यों का हौसला और जरूरतमंदों के प्रति भावना ने दूसरे लोगों को भी प्रभावित किया है।