जम्मू-कश्मीर में अगला एक हफ्ता रहेगा चुनौतीपूर्ण, हाई अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर में अगला एक हफ्ता रहेगा चुनौतीपूर्ण, हाई अलर्ट जारी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। तमाम सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर सतर्क हो गई हैं। अगला एक हफ्ता सबके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। खासकर राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने की चुनौती होगी। पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। सभी पुलिस स्टेशनों और सुरक्षाकर्मीयों से कहा गया है कि अगले एक हफ्ते का समय चुनौतीपूर्ण है। लिहाजा उच्च स्तर की सतर्कता रखें।

वहीं, 31 अक्तूबर के बाद राज्य की पुलिस व्यवस्था भी बदली हुई नजर आएगी। राज्य पुलिस की तरफ से सभी पुलिस अफसरों से कहा गया है कि अगला एक हफ्ता काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इसलिए कानून व्यवस्था को लेकर पूरी अपनी ताकत झोंक दें। अपने क्षेत्रों में पूरा फोकस रखें। कहीं पर भी कुछ हो तो उसी समय एक दूसरे से सांझा करें।

बता दें कि लद्दाख की पुलिस अब अलग होगी। लद्दाखी मूल के 380 पुलिस कर्मियों को लद्दाख भेजने की अनुमति मिल चुकी है। इसमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के कर्मी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *