Jamia Live: CAA के विरोध प्रदर्शन के बीच जामिया इलाके में चली गोली

Jamia Live: CAA के विरोध प्रदर्शन के बीच जामिया इलाके में चली गोली

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार, Jamia Live। जामिया के छात्र CAA के विरोध में राजघाट तक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे छात्र। (CAA protests in Jamia)  इसी बीच एक शख्स पिस्तौल लहराते हुए आता है। और बेखौफ होकर एक राउंड फ़ायरिंग करता है।

Jamia Live: Shot in Jamia area amid CAA protests

जिसमें एक युवक घायल हो गया। युवक के हाथ में गोली लगी। घायल युवक को नजदिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ़ायरिंग करने वाले शख्स का नाम गोपाल बताया जा रहा है। घायल शख्स को एम्स ट्रोमा सेंटर रेफर किया। इससे पहले होली फ़ैमली अस्पताल में घायल का इलाज किया जा रहा था।

Jamia Live: Shot in Jamia area amid CAA protests

  • छात्र राजघाट जाने के लिए अड़े हुए। 
  • जामिया से राजघाट तक मार्च निकालने के लिए इजाजत नहीं।
  •  जामिया इलाके में CAA के खिलाफ प्रदर्शन।
  •  जामिया इलाके में गोली चलने की खबर। 
  • दिल्ली पुलिस की तैनाती के बीच इलाके में फायरिंग। 
  • जामिया इलाके में फायरिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार।
  •  एक युवक के हाथ में लगी गोली। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  •  होली फ़ैमली के बाहर दिखी अफ़रा-तफ़री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *