Jahangirpuri New Corona Case, सत्यकेतन समाचार : दिल्ली में वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस जानलेवा वायरस से राजधानी में संक्रमित लोगों की तादाद 1700 के पार पहुंच गई है। दिल्ली के जहांगीरपुरी से एक ही परिवार में आज 26 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। प्रशासन में इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।
प्रशासन ने पूरा इलाका किया सील, सबकी होगी जांच
बताया जा रहा है कि जहांगीरपुरी के ब्लॉक सी में शनिवार को कोरोना वायरस के 26 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में पूरा इलाका सील कर दिया। बता दें कि जहांगीरपुरी का यह क्षेत्र पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित था।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/switzerland-switzerland-shines-tricolor-on-mount-alps-to-create-hope-among-people/
संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे सभी लोग
सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में कुछ दिनों पहले कोरोना से एक महिला की मौत हो गई थी। आज संक्रमित पाए गए ये लोग उस महिला और उसके परिवार से पहले से ही संपर्क में थे। हालांकि महिला के परिवार को पहले ही क्वारंटीन किया जा चुका था।
दिल्ली में 1707 हुई मरीजों की संख्या
राजधानी में अभी तक कुल 1707 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिसमें कि 67 मरीज शुक्रवार को आए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 911 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 27 मरीज आईसीयू में रखे गए हैं जबकि छह को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/fight-with-corona-sant-nirankari-mission-gave-five-crore-in-pm-cares-fund/