भारत में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है, लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार के पार हो चुकी है, वहीं कोरोना से मरने वालो की संख्या 1147 हो चुकी है. केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलो की देखते हुए 3 मई के बाद लॉलडाउन को 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है. यानि कि अब लॉकडाउन 17 मई तक देश में लागू रहेगा. सरकार ने देश के सभी जिलों को अलग अलग हिस्सों में बांटने का प्लान बनाया है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में जिलों को 3 वर्गों में बाटां है.
रेड जॉन
ऑरेंज जॉन
ग्रीन जॉन
इन वर्गों को स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना के मामलो की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों को बांटा है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, जिन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, उन जिलों को रेड जॉन में रखा गया है. अगर किसी जिले में 21 दिनों के अंदर कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो उसे रेड जॉन से ग्रीन जॉन में रख दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ सचिव प्रीति सुदन ने मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर यह सूचित किया है. उन्होंने कहा की डबलिंग अवधि बढ़ने और रिकवरी रेट बेहतर होने के चलते यह निर्णय लिया गया है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/lockdown-update-lockdown-extended-for-2-weeks-lockdown-extended-till-may-17/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-update-lockdown-take-care-of-your-partner-doing-work-from/