
Irfan Khan, सत्यकेतन समाचार : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. इरफान मुंबई कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. हाल ही में लॉकडाउन के अंतराल में इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया था. उस वक्त ये खबरें आई थीं कि लॉकडाउन में घर से दूर होने के कारण एक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे. फिलहाल इरफान खान मुंबई कोकिलाबेन अस्पताल में हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/sex-racket-in-hotel-sex-racket-revealed-between-ayyashi-in-lockdown/
कुछ साल पहले ही इरफान में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था. 54 वर्षीय इरफान की इस बीमारी का इलाज भी चल रहा है. इस दौरान वे बॉलीवुड से दूर रहे. लंबे समय तक इस बीमारी से लड़ने के बाद वे स्वस्थ होकर पिछले साल सितंबर 2019 में वे भारत वापस लौटे. वापस लौटने के बाद उन्होंने फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू की. बीमारी के बाद ये उनकी पहली फिल्म थी. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल नहीं हो पाई.
— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-plumber-electrician-in-lockdown-and-discounts-to-educational-book-stores/