
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। इंडियन प्रीमियर लीग टी 20 मैच पर कोरोना महामारी का साया लगातार मंडराता दिख रहा था. जिसके चलते बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीज़न को स्थगित कर दिया है.
दरअसल, अलग अलग टीम के खिलाडियों के एका-एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के मद्देनज़र बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है. जहाँ पहले कोलकाता की टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर संदीप वॉरियर कोविड संक्रमित पाने से 3 मई का मैच रद्द कर दिया गया. वहीँ, अब चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन समेत चार क्रिकेट खिलाडियों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आयी थी. जिसके बाद बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच होने वाला मुकाबला भी टाल दिया गया.
अब खबर आ रही है कि, बीसीसीआई ने 3 मई और 5 मई के मैच को रद्द करने के बाद पूरा का पूरा आईपीएल सीज़न ही स्थगित कर दिया है. जिसकी सूचना बीसीसीआई के उपअध्यक्ष, राजीव शुक्ला ने दी है. उनका कहना है कि, कोरोना संक्रमित रोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी टीम के खिलाड़ियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.