
कोलकाता में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के ऑक्शन में अब तक कई खिलाड़ी 10 करोड़ रुपये से महंगे बिक चुके हैं। हालांकि, इनमें सभी खिलाड़ी विदेशी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब तक की नीलामी में सबसे ज्यादा की रकम में बिके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, उन्हीं की टीम के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। इनके अलावा साउथ अफ्रीकाई टीम के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने 10 करोड़ रुपये में आइपीएल 2020 के लिए खरीदा है।

- अब तक IPL 2020 Auction के सबसे महंगे 5 खिलाड़ी
- 15.50 करोड़ रुपये – पैट कमिंस, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- 10.75 करोड़ रुपये – ग्लेन मैक्सवेल, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
- 10.00 करोड़ रुपये – क्रिस मौरिस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB)
- 8.50 करोड़ रुपये – शेल्डन कॉटरेल, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
- 8 करोड़ रुपये – नाथन कुल्टर नाइल, मुंबई इंडियंस (MI)
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 नीलामी (Indian Premier League 2020 Auction) में कई खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगी लेकिन कुछ ऐसे नाम भी रहे जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/india-won-by-6-wickets-in-hyderabad-virat-rahul-blasted-india/
भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पर किसी ने बोली नहीं लगाई. ये दोनों अनसॉल्ड रहे. इन दोनों की पहचान टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज की बन गई है.
6 विकेट से हैदराबाद में मारी बाजी, विराट-राहुल के धमाके से जीता भारत
दिलचस्प बात यह रही कि विहारी पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे. आईपीएल 2019 में उन्होंने केवल 2 मैच खेले थे और इसके बाद उन्हें मौका ही नहीं दिया गया.
दिल्ली कैपिटल्स ने विहारी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ था