International Women’s Day: नॉर्थ वेस्ट डीसीपी के ये हैं कार्यक्रम

International Women’s Day: नॉर्थ वेस्ट डीसीपी के ये हैं कार्यक्रम

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। 8 मार्च की तारीख सुनते ही आज हम सबके दिमाग में “विश्व महिला दिवस” (International Women’s Day) आ जाता है. यह दिवस महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्य सिद्धि और सफलता के जश्न के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लगभग हर देशों की महिलाओं को प्रेम और सम्मान के नज़रिए से सराहा जाता है. कई देशों में तो “वर्ल्ड वीमेन डे” के दिन सभी स्कूलों और दफ्तरों की छुट्टी भी होती है ताकि सबके मन में महिलाओं के प्रति जो मान-सम्मान की भावना है, उसे इत्मीनान से ज़ाहिर कर सकें। कई क्षेत्रों में तो लोग अपनी माँ, बहनों और महिला दोस्त को खूबसूरत उपहार भी देते है.

क्या है “वर्ल्ड वीमेन डे” का मकसद?

भारत की बात की जाए तो, आज यहां भी इसका प्रचलन काफी हद तक बढ़ गया है, यहाँ भी लोग शैक्षिक संस्थानों और अन्य संगठनों में महिलाओं के परिश्रमों, बलिदानों और रोज़मर्रा की तकलीफों से निकलने के प्रयासों को लेकर उन्हें सराहते हैं. महिला दिवस का मकसद सिर्फ महिलाओं को उनके उपलब्धियों के लिए सराहना ही नहीं होता है, बल्कि उन्हें यह एहसास दिलाना भी होता है की उनका वजूद भी पुरुषों के ही समान है, वो भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का साहस रखती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस दिन को लोग जगह-जगह महिलाओं हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं.

महिला दिवस के मौके पर नॉर्थ वेस्ट डीसीपी उषा रंगनानी की यह है तैयारी

सबसे पहले निगाह डालते हैं राजधानी के उत्तर-पश्चिम जिले में जहां विश्व महिला दिवस को लेकर शानदार प्रसंग आयोजित किया गया है. 7 मार्च यानी की रविवार का कार्यक्रम शकुरपुर और सुभाषप्लेस में संध्या के 4 बजे का है जिसमें सुभाष प्लेस के एसीपी और परिवर्तन के आई.सी तैनात होंगे। मालूम हो कि, इसकी थीम आत्मरक्षा और सेन्सिटिज़ेशन को लेकर है.

इसके उपरान्त सोमवार यानी की 8 मार्च को कुल 7 प्रोग्राम हैं जिनका समय, थीम और स्थान नीचे दिए गए हैं-

पहला कार्यक्रम शालीमार बाघ और कम्युनिटी सेंटर में है जो की सवेरे साढ़े 7 से साढ़े 8 बजे के मध्य होगा। जिसका थीम महिला स्टाफ के योगा और तनाव प्रबंधन से जुड़ा होगा. इस मौके पर सुभाष प्लेस के एसीपी, शालीमार बाघ के एसएचओ और केशव पुरम के एटीओ की देख रेख में होगा।

उसके बाद 11 बजे से साढ़े 12 बजे, एन.डब्ल्यू.डी के पुलिस स्टेशन मे इंटरेक्शन विद गर्ल्स, गर्ल्स सेफ्टी और अन्य मुद्दों को लेकर कार्यक्रम होगा। यह एन.डब्ल्यू.डी के सभी एसएचओ और ऑनलाइन माध्यम से डीसीपी के नज़र बंद में होगा। और तीसरा प्रोग्राम ट्रेनिंगहाल, एन.डब्ल्यू.डी दफ़्तर और अशोक विहार मे सुनिश्चित किया गया है जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। इसमें स्वागत, जन्मदिन मनाने जैसी गतिविधियों से लेकर महिला और बुजुर्ग स्टाफ की हेल्थ चेकअप शामिल है। फिर कस्तूरबा गाँधी पीतमपुरा (1:30) और जनकपुरी जी-ब्लाक (3:30-4 बजे) में लड़कियों से बातचीत करने, करियर कौन्सलिंग और आत्म सुरक्षा जैसे मुद्दों पर इवेंट आयोजित किया जाएगा। यह सबकुछ सुभाष प्लेस और शालीमार बाग के एसीपी, डीसीपी/एन.डब्ल्यू.डी की उपस्थिति में होगा। आख़िर में, शाम के 5 बजे एसीपी दफ्तर में महिला स्टाफ से बातचीत करने का प्रसंगतय किया गया है। यह सभी कार्यक्रम नॉर्थ वेस्ट डीसीपी उषा रंगनानी की अध्यक्षता में किए जाएंगे।

भारत की इमारतें भी महिलाओं का कर रही है स्वागत!

8 मार्च को भारतीय और विदेशी महिलाओं को ताजमहल, आगरा के किले समेत कई प्राचीन स्मारकों में एकदम निशुल्क एन्ट्री मिलेगी। खबरों की मानें तो, प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने विश्व महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं को तोहफा दिया है।