
Indian 2, सत्यकेतन समाचार : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोग मर गए हैं और 10 घायल हो चुके हैं। ये हादसा कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर चेन्नई में हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माणकार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन गिर गई। जिसके चलते सेट पर बड़ा हादसा हो गया।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/mr-india-comeback-mr-india-returns-to-the-big-screen-ali-abbas-will-direct/