6 विकेट से हैदराबाद में मारी बाजी, विराट-राहुल के धमाके से जीता भारत

India (IND) vs West Indies (WI) 1st T20

हैदराबाद, सत्यकेतन समाचार: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में कप्तान विराट कोहली को नाबाद 94 रनों के दम पर भारत ने मेहमानों को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर भारत ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया। कोहली का यह टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 207 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना लिए। विराट कोहली ने 50 गेंद पर 94 और लोकेश राहुल ने 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। पिछली बार टीम इंडिया 2017 में हारी थी। सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *