भारत 2024 तक पांच अरब डालर की अर्थव्यवस्था होगा:  अमित शाह

भारत 2024 तक पांच अरब डालर की अर्थव्यवस्था होगा: अमित शाह

अमित शाह

मुंबई, सत्यकेतन समाचार: 30 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उम्मीद जताई कि 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डालर की हो जाएगी और देश दुनिया की चार शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में गिना जा रहा होगा। शाह ने कहा कि पिछले पांच साल देश की अर्थव्यवस्था के विकार दूर करने वाले रहे। आगे के पांच साल ऐसे सुधारों के होंगे ताकि भारत दुनिया की सबसे सशक्त अर्थव्यवस्था बन सके। वह यहां इकोनामिक टाइम्स पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दो अरब डालर की थी और हम इसके आकार के हिसाब से 11वें स्थान पर थे। वहां से हम अब 2.9 अरब डालर की अर्थव्यवस्था के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2024 तक पांच अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’’ शाह ने यह भी कहा कि कारोबार सुगमता की रैंकिंग में भारत 2024 तक शीर्ष 30 देशों के बीच होगा। उन्होंने कहा कि भारत का वर्तमान नेतृत्व साहसिक निर्णय लेने में समर्थ है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनकर उभरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *