अब नहीं डरता भारत पाकिस्तान की परमाणु बम की धमकियों से

अब नहीं डरता भारत पाकिस्तान की परमाणु बम की धमकियों से

परमाणु बम हमला
परमाणु बम हमला

भारत बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम

बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से बचाने के लिए भारत द्वारा एक बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करने की एक पहल है।

मुख्य रूप से पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को देखते हुए इसे शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत दो मिसाइल का निर्माण किया गया। ऊचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस तथा कम ऊचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए एडवांस एयर डिफेंस को विकसित किया गया है। यह दोनों मिसाइल 5000 किलोमीटर दूर से आ रही मिसाइल को मार गिरा सकती है।

पृथ्वी मिसाइल
पृथ्वी मिसाइल
  • पृथ्वी एयर डिफेंस या पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल

वायुमंडल के बाहर से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को अवरोधन करने के लिए विकसित की गई एंटी बैलिस्टिक मिसाइल है। यह पृथ्वी मिसाइल के आधार पर बनायीं गयी है।

पृथ्वी एयर डिफेंस मिसाइल को नवंबर 2006 को टेस्ट किया गया था।

पृथ्वी एयर डिफेंस मिसाइल 5000 किलोमीटर दूर से आ रही मिसाइल को मार गिरा सकती है।

पृथ्वी एयर डिफेंस मिसाइल के टेस्ट के साथ भारत एंटी बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट करने वाला अमेरिका, रूस तथा इजराइल के बाद दुनिया का चौथा देश बन गया।

अग्नि मिसाइल
अग्नि मिसाइल
  • एडवांस एयर डिफेंस या अश्विन बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर

30 किमी (19 मील) की ऊंचाई पर इंडो-वायुमंडल में आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों अवरोधन करने के लिए बनायीं गयी एक एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल है।

एडवांस एयर डिफेंस मिसाइल को दिसंबर 2007 में टेस्ट किया गया था।

यह मिसाइल 7.5 मीटर लंबा है, इसका वजन लगभग 1.2 टन और 0.5 मीटर से कम का व्यास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *