
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। देश में कोरोना महामारी के चलते अलग अलग राज्य की सरकार अपने हिसाब से प्रयाप्त पाबंदिया लगा रही है। इसी बीच लुधियाना से खबर आ रही है कि, कोरोना प्रोटोकॉल्स का उलंघन करने पर फिल्म अभिनेता समेत 4 अन्य को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
अभिनेता जिम्मी शेरगिल ने किया कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन
खबरों की अनुसार, 28 अप्रैल को पंजाबी फिल्मों के मशहूर कलाकार और अभिनेता जिम्मी शेरगिल को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिसकर्मियों का इलज़ाम है कि, एक दिन पहले ही कोरोना वायरस से संबंधित सभी नियम-कानूनों को बताने और चालान भरने के बावजूद पूरी टीम के सर पर जू तक नहीं रेंगा। कोरोना से बिगड़ते हालातों का भी होश नहीं है इस क्रू टीम का.
साथ ही पंजाब की पुलिस प्रशासन ने कहा कि, इतनी बदहाली के चलते लगे नाईट कर्फ्यू का भी उलंघन कर, शूटिंग जारी रखी. जिसके चलते पंजाब पुलिस ने फिलहाल एक्टर जिम्मी शेरगिल संघ क्रू के चार अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया है. अन्य टीम मेंबर्स की पहचान ईश्वर निवास, आकाश दीप सिंह तथा मनदीप के रूप में हुई है. इन चारों के खिलाफ सरकारी आदेशों का उलंघन करने, कोरोना के नियमों को तोड़ने, 3 महामारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सीपी सेंट्रल वरियाम सिंह का क्या कहना है ?
एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह के मुताबिक क्रू टीम पिछले 3 दिनों से लुधियाना के एक स्कूल में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान न तो किसी को मास्क पहनने का ख्याल रहा और न ही किसी ने शारीरिक दूरी जैसे अधिनियमों का पालन किया। नाईट कर्फ्यू के वक़्त भी करीब 150 लोगों को इक्खट्टा कर सेट पर ताबड़तोड़ उलंघनों के डंके बजते रहे. जिसके चलते, बीते मंगलवार को लुधियाना के तैनात कर्मीयों ने हिदायत दे, उनके 2 चालान काटे थे. अगले दिन फिर वही गलती दोहराने पर इलाके की मौजूदा पुलिस टीम ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।