‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर के लास्ट सीन में सुशांत की टी-शर्ट पर ऐसा क्या लिखा था?, सोशल मीडिया पर हो रहीं बातें

‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर के लास्ट सीन में सुशांत की टी-शर्ट पर ऐसा क्या लिखा था?, सोशल मीडिया पर हो रहीं बातें

In the last scene of Dil Bechara trailer, Sushant Singh Rajput's T-shirt wrote something like this

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौक के बाद से उनके फैन्स और पूरे बॉलीवुड को झटका लगा है. सुशांत सिंह राजपूत आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. फैन्स सुशांत की इस आखिरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लोग यह सोच-सोचकर हैरान हैं कि 34 साल के एक्टर ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया.

यह भी पढ़ें:- एक बार फिर बड़े पर्दे नज़र आएंगे अभिनेता अमन सिंह

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे. पुलिस उनके केस की छानबीन में जुटी है. सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का लास्ट सीन सुर्खियों में आ रहा है. दरअसल, उन्होंने जो इस सीन में टी-शर्ट पहनी है उसपर ‘हेल्प’ लिखा हुआ है. फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के हर डायलॉग, सीन और मैसेज को सुशांत से कनेक्ट कर रहे हैं.

https://twitter.com/yours_loved_one/status/1280179146874732544?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1280179146874732544%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-sushant-singh-rajput-t-shirt-has-message-in-the-last-scene-of-dil-bechara-trailer-grabs-attention-3332745.html

पहले सुशांत का डायलॉग, ‘जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम तय नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है वह हम तय कर सकते हैं.’ यह डायलॉग वायरल हुआ और अब सुशांत की लाल रंग की टी-शर्ट ने लोगों की नजरें अपनी ओर खींची हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स उनके इस सीन का स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि सुशांत की आखिरी फीलिंग यह टी शर्ट बयां कर रही है.

https://twitter.com/sandeshnarnawre/status/1280199864429641728?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1280199864429641728%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-sushant-singh-rajput-t-shirt-has-message-in-the-last-scene-of-dil-bechara-trailer-grabs-attention-3332745.html

https://twitter.com/Official_Arnab_/status/1280137960751460352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1280137960751460352%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-sushant-singh-rajput-t-shirt-has-message-in-the-last-scene-of-dil-bechara-trailer-grabs-attention-3332745.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *