नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करतें है और आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज या लिंक आता है. जिसमें लिखा हो लिंक पर क्लिक करने से आपको मिलेंगे इतने रूपए या रिवॉर्ड तो सावधान हो जाइए. आपको चंद पैसे के लालच में भारी नुकसान भी हो सकता है. क्योंकि लिंक पर क्लिक करते ही आपके पैसे तो नहीं मिलेंगे बल्कि आपके ही बैंक खाता में सेंध लग जाएगी.
यह भी पढ़ें:- Noida Rape Case: नोएडा में युवती को शराब पिलाकर सरकर्मी ने किया रेप
जी हां एक ऐसा ही मामला दिल्ली के जहांगीर पूरी इलाके का समाने आया है. जहां जहांगीरपुरी E ब्लॉक के रहने वाले जितेंद्र कुमार नोएडा की एक कंपनी में काम करता है. पिछले 3 सप्ताह से वह पथरी के ऑपरेशन के बाद घर पर ही थे उन्हें सोशल साइट पर एक लिंक मिला जिस पर क्लिक करने से कुछ रुपए रिवॉर्ड मिलने थे.
उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया और उन्हें रिवॉर्ड मिला फिर उनसे “फोन पे” के बारे में जानकारी मांगी गई. उन्होंने अपने फ़ोन पे की जानकारी उसमें भर दी. उसके बाद उनके फोन में उस लिंक पर कई कोड आए वह उसे भी भरते चले गए लेकिन उन्हें पता नहीं था कि इन कोड के जरिए उनके बैंक अकाउंट में सेंध लग चुकी है.
यह भी पढ़ें:- गलत सील हुई संपत्तियों जल्द डि-सील करेगी उत्तरी दिल्ली नगर निगम: महापौर
एक-एक करके कई कोड आए और इनके बैंक अकाउंट से करीब साढ़े पांच लाख रुपये की राशि कट गई. जब तक उन्हें आभास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आ चुका था. जिसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में दी है.
ऑनलाइन फ्रॉड होना आजकल आम बात हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग इस तरह के फ्रॉड का शिकार भी हो रहे हैं. फ्रॉड होने के बाद अधिकतर मामलों में लोकल पुलिस स्टेशन में लोगों की f.i.r. तक दर्ज नहीं होती और उनकी टालमटोल करने साइबर सेल में जाने के लिए भेज दिया जाता है लेकिन इस मामले में रकम भी कम नहीं जितेंद्र कुमार की कई सालों की जमा पूंजी है. इसलिए अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में कितनी दिलचश्पी दिखाती है. लेकिन हमेशा सावधान रहे इस तरह से किसी भी लालच में आकर किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें.