नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। पत्रकारिता आम जनता की आवाज़ है ये बात दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार इमतियाज़ अहमद से बखूबी सीखी जा सकती है क्योंकि वो देश के पहले एकमात्र ऐसे पत्रकार हैं जिनका नाम सामाजिक पत्रकारिता के लिए एक नहीं तीन बार वर्ल्ड रिकार्ड में गया हैं इसके अलावा वो सैकड़ों अन्य राष्ट्रीय स्तर के अवार्डों से भी शुशोभित हो चुके हैं.
ज्ञात हो के हाल ही में उनका नाम “होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकार्ड” में दर्ज हुआ है. इमतियाज़ अहमद जिन्होंने सामाजिक पत्रकारिता की नीव रखी और इसी बात को सिद्ध करते हुए वह इसे निष्पक्ष रखते हुए विभिन विभिन समाज के बीच करीब पंद्रह वर्षों से निरंतर सामाजिक पत्रकारिता कर रहे हैं.
इस बार उन्हें ‘होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड” में नामांकित किया गया है, सामाजिक पत्रकार, विचारक, लेखक एवं जूझारु व्यक्तित्व इमतियाज़ अहमद सामाजिक पत्रकारिता के लिए देशभर में अपनी स्वतंत्र पहचान रखते हैं, उनकी पत्रकारिता व्यवसाय न होकर एक मिशन है, वे राष्ट्र को एक नई दिशा देने के लक्ष्य एवं विचार के साथ साथ अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा रहें है.