
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वर्ष भारत आ सकते हैं। दरअसल, इस साल के आखिर में होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मेजबानी भारत करेगा, इमरान खान सदस्य देश के राष्ट्राध्यक्ष भी है जिसके लिए उन्हें सन्देश भेजा जाएगा।
जैसा कि सभी को पता है कि कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत से तनाव रहे है । इस वर्ष के शंघाई सहयोग संगठन (SCO) भारत और पाकिस्तान के तनाव को दूर करने की सम्भावना बन सकता है।
दोनों देशों के बीच बातचीत बंद होने के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा, जब इमरान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी एक कार्यक्रम में साथ आ सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आम तौर पर राष्ट्राध्यक्षों के प्रमुखों की बैठक में शिरकत करते हैं, जबकि दोनों देशों की सरकारों के प्रमुखों की मीटिंग में विदेश मंत्री या किसी दूसरे कैबिनेट मंत्री को जिम्मेदारी दी जाती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की तरफ से SCO की बैठक में कौन आता है।