
Impact on India सत्यकेतन समाचार : भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. इसका संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में कई दिनों तक लॉकडाउन भी लगाया था. इससे देश में आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है. और इकॉनमी पर बहुत असर पढ़ा.
विश्लेषकों का मानना है कि सरकार को इस महामारी को हराने के लिए कुछ और कदम भी उठाने चाहिए. कोरोना की वजह से बेरोजगारी, बैलेंस शीटों में कमजोरी, कम पूंजीगत खर्च और कंज्यूमर मांग में गिरावट आई हैं.
कोरोना के चलते पहले ही शेयर बाजार से 52 लाख करोड़ रुपये की दौलत स्वाहा हो चुकी है

जनवरी में कोरोना वायरस काफी तेजी से चीन में फैला. इस दौरान भारतीय कंपनियों को सप्लाई से जुड़ी कई दिक्कतों से गुजरा ना भी पढ़ा. भारत आयात के लिए काफी हद तक चीन पर निर्भर करता है. ऑटो और फार्मा को काफी झटका लगा था.
Corona positive case : जुलाई अंत तक पांच लाख से अधिक कोरोना केस होने की संभावना
कई कंपनियों ने अपनी उत्पादन इकाइयां बंद करने का आदेश दिया था इसमें इंडिया सीमेंट्स, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल), मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा , हीरो मोटोकॉर्प, एम्टेक ऑटो और कैस्ट्रॉल इंडिया शामिल हैं इन कंपनियों के बंद होने के बाद काफी ज्यादा असर पढ़ा भारत की इकॉनमी पर तथा अब स्तिथि ऐसी हो गयी है की भारत में भी कई लाख केस हो चुके है
सरकार की जनता को राहत
सरकार ने कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए पैकेज का एलान किया था 1.70 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज से इस वर्ग की मदद सरकार करेगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पैकेज का एलान किया था . उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन से कोई भूखा नहीं रहेगा. सरकार इसका इंतजाम करेगी.

किन लोगो को मिलेगा 50 लाख रुपये का बीमा
वित्त मंत्री ने कहा कि डॉक्टर और नर्स सहित स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है. ये लोग कोरोना से लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डालकर दिनरात काम कर रहे हैं. इसी लिए इन लोगों को 50 लाख रुपये के बीमा की सुविधा मिलेगी. इससे करीब 20 लाख लोगों को फायदा होगा. और अब तक कई डॉक्टर और नर्स सहित स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके है
लोगो को कोरोना के चलते पेसो की तंगी भीं आ रही है गरीब और गरीब हुए रहे है जिसके चलते प्रधानमंत्री के कहने अनुसार जन धन खाते वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में माह 500 रुपए भेजे जा रहे है
हालांकि, अब तक भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 2 लाख 77 पर पहुंच गई है। इनमें से 1 लाख 35 हजार कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। कई मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं, अभी तक कोरोना से भारत में 7 हजार 745 लोगों की मृत्यु हो चुकी है