Lockdown 4: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन में 31 मई तक किए गए सशर्त विस्तार के बाद सोमवार को दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-नोएडा सीमा पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन देखा गया. भले ही शर्तों के साथ प्रतिबंधों को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया हो, लेकिन लोग अपने कायार्लयों में जाने के लिए घरों से बाहर निकले. इसके चलते दक्षिण दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) मार्ग पर सोमवार सुबह भारी ट्रैफिक देखा गया.
यह भी पढ़ें:- Cyclone Amphan: 24 घंटे में तबाही मचा सकता है चक्रवात ‘अम्फान’, हाई अलर्ट पर ये राज्य
कायार्लयों में जाने के इच्छुक कई लोग सोमवार सुबह बाहर निकले, जिसके बाद चेक पोस्ट पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई. सीमा पर तैनात पुलिस ने यात्रा करने वाले लोगों के पास और पहचान पत्र की जांच की. इस दौरान लंबा जाम लग गया.
यह भी पढ़ें:- जानिए किसको कितना मिला 20 लाख करोड़ रूपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का पूरा हिसाब
दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा पर भी कुछ इसी तरह के दृश्य देखने को मिले. यहां भी लोग अपने कायार्लय जाने के लिए घरों से बाहर निकले. राष्ट्रीय राजधानी में भी यातायात में वृद्धि देखी गई. आयकर कायार्लय (आईटीओ) और अन्य क्षेत्रों में कई वाहन सड़कों पर देखाई दिए.
यह भी पढ़ें:- Corona virus medicine: अमेरिकी कंपनी का दावा, कोरोना वायरस का 100% कारगर इलाज ढूंढ लिया
केंद्र सरकार के दिशानिदेर्शों के आधार पर बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिन में शहर के लिए प्रतिबंधों व रियायतों पर एक विस्तृत योजना के बारे में जानकारी देंगे. गौरतलब है कि 25 मार्च से लागू किए गए लॉकडाउन का तीन बार विस्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cyclone-amfan-may-cause-havoc-in-24-hours-this-state-on-high-alert/