नई दिल्ली। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को दिल खोलकर सत्ता सौंपी है। उसके लिए केजरीवाल जी को बधाई। अब उन्हें अपने वादों को पूरा करना होगा। वादे पूरे करेंगे तो हम साथ देंगे। ऐसा नहीं हुआ तो इनके खिलाफ ही चुनाव लड़ेंगे।’ अखिल भारतीय परिवार पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा भारतीय ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बातें कहीं।
- अखिल भारतीय परिवार पार्टी ने जीत पर आप सरकार को दी बधाई
अखिल भारतीय परिवार पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा भारतीय ने दिल्ली चुनाव के बाद संवाददाता सम्मेलन कर आम आदमी पार्टी के सभी नए विधायकों को जीत की बधाई देते हुए दिल्ली में अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने जिस तरह उन्हें दिल खोलकर समर्थन दिया है, अब उन्हें अपने सभी वादे पूरे करने होंगे।
- कहा कि सरकार को अच्छे काम मे सहयोग देंगे, वरना खिलाफ चुनाव लड़ेंगे
अगर इसमें उनको हमारी सहायता की जरूरत हुई तो हम खुलकर साथ देंगे। अगर केजरीवाल सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया तो अगले चुनाव में हम ही उनके खिलाफ उठ खड़े होंगे। इस अवसर पर उनके साथ अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल पारचा भारतीय और राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश संयोजक आकाश बोथरा भारतीय भी मौजूद थे।