टीबी की जांच मशीन से कर सकेंगे कोरोना का टेस्ट, ICMR ने दी मंजूरी

टीबी की जांच मशीन से कर सकेंगे कोरोना का टेस्ट, ICMR ने दी मंजूरी

ICMR approves test of corona from TB test machine

Corona Virus New Update: टीबी (क्षय रोग) की जांच में इस्तेमाल होने वाली मशीन का इस्तेमाल अब कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए भी किया जा सकेगा। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली मशीनों से भी कोरोना की जांच को मंजूरी दे दी है।

आईसीएमआर ने इस जांच के लिए दिशानिर्देश भी बनाए हैं। भारत में इन मशीनों का इस्तेमाल उन टीबी की जांच के लिए किया जाता रहा है जिनमें दवाओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। आईसीएमआर ने ट्रूनैटटीएम बीटा सीओवी जांच को मान्यता देते हुए कहा है कि इसे कोरोना के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर स्वीकार किया जाएगा।

आईसीएमआर ने अपने दिशानिर्देशों में कहा है कि इन जांच के दौरान नाक और गले से सैंपल लेकर इसे किट के साथ दिए गए वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम में रखकर भेज जाएगा। इस जांच में जो पॉजिटिव निकलेंगे उनकी आरटी-पीसीआर द्वारा जांच कर कोरोना की पुष्टि की जाएगी।

इन दोनों ही तकनीकी का इस्तेमाल देश में टीबी की जांच के लिए होता है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यह तरीका सुझाया था। देश में बड़ी संख्या में दोनों ही मशीनें उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *