बच्चों ने सीएम को लिखा पत्र
साफ और सुरक्षित पीने के पानी की मांग के लिए सरकार में बैठे लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हैदराबाद के अलकापूर टाउनशिप के बच्चों ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। इस पोस्टकार्ड अभियान में बच्चों ने मुख्यमंत्री, जल बोर्ड के निदेशक और गवर्नर को पत्र लिखा और कहा कि पानी उन लोगों की बुनियादी अधिकार हैं, और सरकार उनको यह अधिकार मुहैया कराए।
हैदराबाद के अलकापूर टाउनशिप के बच्चों ने के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की मांग की और लिखा कि हमें पानी की जरूरत है, हम पांच साल से इसका इंतजार कर रहे हैं।
बच्चों ने अपने पत्र में लिखा कि ‘प्रिय केटीआर चाचा, हमें पानी की जरूरत है। हम पिछले पांच सालों से पानी का इंतजार कर रहे है। कृप्या हमें पानी मुहैया कराइए और हमारी कॉलोनी को बचाइए।
13 साल के सिरीकर बालागोनी ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि हमें सालों से पानी का इंतजार कर रहे हैं। इन पोस्टकार्डों के माध्यम से हम अपने नेताओं से आग्रह करते हैं कि वे इस समस्या का पूर्ण रूप से निवारण करें।
सिरीकर के पिता ने बताया कि पानी की समस्या केवल कुछ लोगों को नहीं है बल्कि इस समस्या से चार हजार लोग प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे फ्लैट सरकार के नियमों के आधार पर बनाए गए। हम सामान्य नागरिक की तरह अपना कर देते हैं, इसके बावजूद हमारे साथ इस प्रकार का भेदभाव क्यों किया जा रहा है?
वहीं, इस मामले को लेकर जल बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि परियोजना के लिए फाइल सरकार द्वारा अनुमोदित नहीं की गई थी, इसलिए कोई काम नहीं किया जा सकता था।