बाड़मेर। राजस्थान में महिला दिवस से कुछ घंटे पहले एक पति ने दहेज को लेकर चाकू से पत्नी का गला काट दिया। जब उससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी को जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। महिला जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रही है। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में उसे भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है।
- आरोपी पति को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक अमरू पत्नी पूनमाराम जोगी ने जसदेरधाम बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी गुड्डी की 12 साल पहले सवाईराम पुत्र डूंगराराम के साथ हुई थी। शादी में अच्छा दहेज भी दिया था। बेटी ने चार बच्चों को जन्म दिया। दोनों के बीच रिश्ते अच्छे थे, लेकिन कुछ समय से सवाईराम अपने भाई कलाराम, राजू व राणाराम के बहकावे में आकर उसकी बेटी से दहेज की मांग करने लगा। बेटी के साथ कई बार मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं उसके गहने छीनकर घर से बेदखल कर दिया।
इसके बाद गुड्डी उसके घर पर रहने लगी। जब गुड्डी घर पर सो रही थी, इस दौरान आरोपी सवाईराम चाकू लेकर घर में आ घुसा और गुड्डी के गले व सिर पर वार शुरू कर दिए। बेटी के चिल्लाने पर उसकी नींद खुली और वह बीच बचाव करने पहुंची। हमले में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने पत्नी पर हमले के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।