धीरपुर गांव में लगाए सैकड़ों पौधे, रोजाना करते हैं देखभाल  

धीरपुर गांव में लगाए सैकड़ों पौधे, रोजाना करते हैं देखभाल

पेड लगाते हुए राजेन्द्र चौहान और फूल सिंह

नई दिल्ली, पारस कुमार। पर्यावरण आज देश-विदेश में चिंता का विषय बना हुआ है, हर तरफ पर्यावरण पर चर्चा कि जा रही है इसको बचाने के लिए बहुत से लोग काफी प्रयास कर रहे है। भारत की बात करें तो भारत में भी पर्यावरण की स्थिति बहुत ख़राब है। पिछले दिनों
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली का पर्यावरण इतना ख़राब हो गया की सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने तक की नौबत आन पड़ी। इसके साथ ही दिल्ली में ऑड-इवन भी चलाया गया। लेकिन पर्यावरण पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली के धीरपुर गांव में राजेन्द्र चौहान, रणधीर सिंह, फूल सिंह सिसोदिया, भगते सिसोदिया, ओम प्रकाश, सदानन्द, कौशल और स्थानीय लोगों ने मिलकर धीरपुर गांव के समीप शाह आलम बांद से लेकर संकल्प भवन तक वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही जो वृक्ष लगाएं हैं उनकी देखभाल भी रोजाना करते है।

फूल सिंह सिसोदिया ने बताया कि लगभग सैकड़ों पौधे लगाए हैं, जिनमें अमरुद, नीम, शहतूत, बड़, बेरी, जामुन, पिलखन के पौधे शामिल है। साथ ही इन पौधों को कोई नुकसासन नहीं पहुँचे इसके लिए इनके चारों ओर बाड़ भी लगाई है।

राजेन्द्र चौहान ने बताया कि वृक्ष लगाना तो आसान है लेकिन उसकी देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि वृक्षों को रोजाना खाद पानी की अवश्यता होती है। लेकिन खाली मैदान होने के कारण वहां पर पानी का कोई साधन नहीं है। बारिश होने पर खाली मैदान में पानी भर जाता था जिसका इस्तेमाल कर पौधों को पानी दिया जाता है, मैदान में पानी नहीं मिलने पर घर से पानी लाकर पौधों को पानी दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *