Corona virus: दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. सभी देश की सरकारें इसके उपाय और बचाव के बहुत प्रयास भी कर रही है. कोरोना से बचाव को लेकर सरकारें दिशानिर्देश जारी कर रही है, साथ ही नए नियम और कानून भी बना रही है ताकि कोरोना से लोगों को बचाया जा सके. कई देशों ने अपने देश में लॉकडाउन भी लगाया हुआ है.
इसी बीच एक देश ने मुँह पर मास्क न लगाने पर कड़ा कानून लागू कर दिया है. इस कानून के तहत व्यक्ति को 3 साल तक की सजा हो सकती है. हम बात कर रहे है कतर की जहा सावर्जनिक रूप से मास्क न पहनने वालों पर 3 साल की सजा तक का कानून बनाया गया है. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर यह दुनिया का सबसे कठोर कानून है.
इस देश में अब तक 30,000 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 15 लोगों की मौत हुई है. लेकिन बावजूद दुनियाभर में तबाही मचा रही इस महामारी के रोकथाम के लिए कतर ने अपने यहां एक कठोर कानून ला दिया है. कतर में इस मामले में सिर्फ तीन साल की सजा ही नहीं बल्कि 55,000 डॉलर के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronavirus-breaks-all-old-records-in-india-highest-number-of-cases-in-last-24-hours/