
आज के समय में TikTok एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे कई युवा आकर्षित हुए है. जल्दी पॉपुलर होने के लिए बहुत से युवा TikTok का सहारा लेते है. लेकिन जहा कॉम्पिटिशन की बात आती है तो वह हर चीज में समय जरूर लगता है. इसी कारन बहुत से युवाओं या TikTok users के मन में यह सवाल आता है कि जल्दी से TikTok के जरिये वह एक स्टार बन जाए. इसके लिए हर TikTok User अपने वीडियो पर ज्यादा लाइक और अपने Followers बढ़ाने के सोचता है. तो यहाँ कुछ ऐसे तरीके है जिससे कि TikTok पर ज्यादा लाइक्स और Followers बढ़ा सकते है.
यह भी पढ़े :- रेलवे के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल
TikTok में एक कॉन्टेंट टीम है जो उन Users को देखते है जो अच्छी वीडियो बना रहे है. TikTok की पूरी प्रोफाइल कम्पनी के AI आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर चलता है. जिसके लिए अचे वीडियो और कुछ स्पेशल टिप्स होते है जिन पर ध्यान देना बहुत जरुरी है यदि TikTok अकाउंट को पॉपुलर करना है तो क्यूंकि TikTok में Account Verified उसी का होता है जिसके Followers ज्यादा होते है.
TikTok पर वीडियो को हाई क्वालिटी में अपलोड करें
वीडियो शूट करते समय अच्छी रौशनी होनी चाहिए और साथ ही साथ एक अच्छा कॉन्टेंट होना चाहिए. टिकटॉक के कम्युनिटी मैनेजर ऐसी वीडियो को ही TikTok Featured Video कैटेगरी में डालते हैं. TikTok जिस वीडियो को फीचर करता है वो अपने आप ट्रेड बन जाता है और अगर आप ट्रेंड के साथ चलेंगे, हैशटैग यूज करेंगे और ट्रेंड के ही वीडियो बनाएंगे तो वह अपने आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुचेगा.
TikTok Users का एंटरटेनमेंट करें
यदि आपके वीडियो पर लोग कमेंट या रिएक्ट कर रहे है तो समझ जाइए की लोगो को आपकी वीडियो पसंद आ रही है. फिर चाहे आप अच्छा परफोर्म कर रहे हैं या बुरा. इसी कारण कई बार, गंदे वीडियो बनाने पर भी कई लोग पॉपुलर हो जाते हैं. क्यूंकि यूजर उनको पसंद नहीं बल्कि नापसंद भी करते हैं. इसी कारण वह वीडियो बार-बार चलता है और पॉपुलर होता है. आप TikTok Video आसानी से बना सकते हैं. यानी पब्लिसिटी कैसे भी हो, निगेटिव या पोजिटिव, अच्छी है.
TiKTok पर लगातार वीडियो पोस्ट करें
सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर पॉपुलर होने के लिए उस अकॉउंट पर एक्टिव रहना पड़ता है. इसी तरह TiKTok पर लगातार वीडियो अपलोड करना होगा. हर दिन एक वीडियो.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/these-questions-are-asked-in-ias-interview/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/this-question-is-asked-in-every-interview/