
पूर्वी दिल्ली, कृष्णा नगर। ‘फ्री नहीं, तुम पैसे लो, जल की गुणवत्ता तो दो’…। शनिवार को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र हुए विरोध प्रदर्शन में इसी तरह के नारों की गूंज सुनाई दी। इसका नेतृत्व कर रहे पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने कहा कि गंदे पानी के लिए दिल्ली सरकार ही जिम्मेदार हैं। मौके पर निगम पार्षद नीम भगत और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल समेत तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

दिल्ली में प्रदूषित पानी की सप्लाई के चलते रोज़ धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में केजरीवाल सरकार और उनके स्थानीय विधायक एसके बग्गा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संदीप कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार की अनदेखी और लापरवाही के कारण जनता पेयजल के नाम पर ज़हर पीने को मजबूर है। इसके लिए केजरीवाल सरकार के साथ उसके स्थानीय विधायक एसके बग्गा भी पूरी तरह जिम्मेदार हैं जो क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के बजाय नदारद हैं।
- प्रदूषित पानी के खिलाफ कृष्णा नगर में जोरदार प्रदर्शन
- सड़क पर उतरी बीजेपी, विधायक बग्गा को सौंपा दूषित पानी का नमूना
इस मुद्दे पर शनिवार सुबह कृष्णा नगर भाजपा ने क्षेत्र में रैली निकाली। सभी भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओं और जनता ने इसमें भाग लिया। इन सभी ने सफेदा बस्ती स्थित विधायक बग्गा के कार्यालय का घेराव किया औऱ गंदे पानी के नमूने सौंपे। प्रदर्शन में संदीप कपूर, नीमा भगत, डॉ. अनिल गोयल, वीरेंद्र अग्रवाल, कृष्णा नगर प्रभारी बाबू लाल गोलचा, महामंत्री कुश कुमार, इंद्र मल, सरिता भाटिया और युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश गिरी भी मौजूद थे।