Corona: कोरोना के संक्रमण और उसके लक्षण सामने आने में कितना समय लगता है?

Corona: कोरोना के संक्रमण और उसके लक्षण सामने आने में कितना समय लगता है?

 How long does it take for corona infection and its symptoms to appear

नई दिल्ली। दुनिया भर के 110 से भी ज़्यादा देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे एक महामारी घोषित किया है।  भारत और अमरीका ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने यहां यात्रा प्रतिबंध लागू किए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद इसके लक्षण सामने आने में पांच दिनों का समय लगता है लेकिन कुछ लोगों में इसके लक्षण दिखने में इससे ज़्यादा वक़्त भी लग सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण 14 दिनों तक रहते हैं। लेकिन कुछ शोधकर्ताओं की राय में इसके लक्षण 24 दिनों तक रह सकते हैं।

इनक्यूबेशन पीरियड या बीमारी के सामने आने में लगने वाले समय को जानना और समझना ज़रूरी है। इससे डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग को ज़्यादा बेहतर और प्रभावी तरीके से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कारगर कदम उठाने में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *