दिल्ली में बारिश के चलते ITO के पास नाले में बह गया घर, देखें खौफनाक वीडियो

दिल्ली में बारिश के चलते ITO के पास नाले में बह गया घर, देखें खौफनाक वीडियो

Home rains in IT drain near ITO due to rain in Delhi, watch creepy video
Photo Source: Google

ITO swept house : राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में रविवार सुबह भारी बारिश हुई. इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और यातायात बाधित हो गया. इसी बीच दिल्ली में आईटीओ के पास अन्ना नगर में पानी का ओवरफ्लो इतना हो गया कि कई झुग्गियां नाले में बह गई.

इस हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बहरहाल घटना के तुरंत बाद कैट्स और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई.

भारी बारिश से इस झुग्गियों के पास जलभराव हुआ और नाले में ओवरफ्लो होने लगा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. झुग्गियों में रहने वाले लोग पहले ही घर से निकल गए थे जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और किसी की जान नहीं गई. वहां रहने वाले कईं लोगों के घर में अब भी पानी भरा हुआ है. इस हादसे की वजह से कईं परिवार विस्थापित हुए हैं. कई लोगों ने कहा कि उनका सबकुछ घर के साथ बहकर चला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *