शराब की होम डिलेवरी शुरू: मदिरा के शौकीन हो जाएं खुश, पहुंचेगी आपके घर

शराब की होम डिलेवरी शुरू: मदिरा के शौकीन हो जाएं खुश, पहुंचेगी आपके घर

sharaab kee hom dilevaree shuroo
Photo Source : Google

Home delivery of liquor started: 4 मई से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. जो 17 मई तक लागू रहेगा. तीसरे चरण के लॉकडाउन में कई रियायतें भी दी गई है. इसमें शराब की बिक्री को भी मंजूरी दी गई है.

यह भी पढ़ें:-  कोरोना संकट के बीच सूरज की रोशनी पांच गुना घटी, वैज्ञानिकों में खौफ, कर रहे वजह की तलाश

सरकार ने सुबाह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानो को खोलने की छूट दी है. पंजाब में भी बुधवार से शराब की बिक्री शुरू होगी. लॉकडाउन के चलते सभी राज्यों में शराब की दुकानों को बंद किया गया था. जानकारी के मुताबिक पंजाब में शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलेवरी की जाएगी.

यह भी पढ़ें:- Coronavirus Update: खतरनाक स्तर तक पहुंचा कोरोना, भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू?

गौरतलब है की सोमवार को देश के कई शहरों में शराब की दुकानें खुलीं. दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. दिल्ली के कई इलाके में तो शराब लेने के लिए भगदड़ भी मच गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खूब उड़ाई गईं. लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:- Corona Vaccine: इजरायल के दावे ने किया पूरी दुनिया को हैरान, क्या अब मिलेगा कोरोना से राहत?

इसको देखते हुए पंजाब सरकार और छतीसगढ़ की सरकार ने फैसला किया है कि जिलो में शराब की होम डिलेवरी की जाएगी और इसकी प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन तय करेगा. बता दें पंजाब में कुल कोरोना के मामले अब तक 1233 पाए गए हैं जिसमें से 23 की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *