Holi festival: यात्रियों की सहूलियत के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से विभिन्न मार्गों पर 243 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। ये बसें छह से 15 मार्च के बीच संचालित होंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि ये सभी अतिरिक्त बसें गोरखपुर परिक्षेत्र के गोरखपुर डिपो, राप्तीनगर डिपो, बस्ती डिपो, देवरिया डिपो, सिद्धार्थनगर डिपो, पडरौना डिपो, सोनौली डिपो एवं महाराजगंज डिपो से संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/sara-ali-khan-shares-photos-in-bikini-with-brother-ibrahim-khan/
चालक, परिचालक और कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
Holi festival: क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि छह से 15 मार्च के बीच लगातार ड्यूटी करने वाले परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्हें 3150 रुपये की जगह चार हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं चालक के निर्धारित किमी से अधिक बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त दिया जाएगा। साथ ही वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों को दस दिनों तक ड्यूटी करने पर 12 सौ रुपये एवं नौ दिन ड्यूटी करने पर एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।