Holi 2020: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र स्थित एक मस्जिद को होली के मद्देनजर ढक दिया गया है। लीगढ़ में मस्जिद को ढका, होली के लिए यह फैसला लिया, पुलिस ड्रोन से रख रही है नजर।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/holi-fear-of-corona-on-people-in-holi-holi/
देशभर में जोर-शोर से रंगों का त्योहार होली (Holi 2020) मनाया जा रहा है। सोमवार होलिका दहन है और मंगलवार धुलेंडी मनाई जाएगी। धुलेंडी पर ही रंगों से खेलने का रिवाज है। होली के मद्देनजर कई राज्यों के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र स्थित एक मस्जिद को होली के मद्देनजर ढक दिया गया है।
पुलिस अध्यक्ष (एसपी) अभिषेक ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, “शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।”
http://l1e.d8f.myftpupload.com/petrol-and-diesel-became-cheaper-before-holi/
उन्होंने आगे कहा, “हमने कई एहतियातन उपाय किए हैं। इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस गश्त करेंगे और क्षेत्र के घरों की छत पर ड्रोन नजर रख रहे हैं। होली समारोह के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त बल तैनात किए जाएंगे।”