हिन्दू समाज संगठन ने बख्तावर पुर में गौशाला में मनाई गोपाष्टमी

हिन्दू समाज संगठन ने बख्तावर पुर में गौशाला में मनाई गोपाष्टमी

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी मनाई जाती है. गोकुल, मथुरा, ब्रज और वृंदावन में इस त्योहार को बड़े पैमान पर मनाया जाता है. गोपाष्टमी के दिन गाय और बछड़ों की उपासना की जाती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गाय की पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इसी अवसर पर हिन्दू समाज संगठन ने बख्तावर पुर में ब्रज गौ सेवा समिति के साथ मिलकर गौशाला में विधि विधान के साथ गोपाष्टमी का आयोजन किया. इस मौके पर हिन्दू समाज संगठन सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे.

हिन्दू समाज संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गौमाता की परिक्रमा करने के बाद उन्हें कुछ दूर तक टहलाने के लिए लेकर जाया जाता है. ऐसा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है. उनके चरण रज को माथे पर लगाने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसी अवसर पर सभी संगठन के सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर गौशाला में पहले हवन किया गया. और सभी विधि विधान पूर्ण कर प्रसाद वितरित किया गया.