Himachal pradesh (किन्नौर): हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हैकर्स ने लोगों को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से एक मृत व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से 20 हजार रुपए की ठगी की गई है। बताया गया कि हैकर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से फ्रेंड सर्कल में मैसेज भेजकर पैसों की मांग करता है और वह अलग-अलग तरीके पैसे मांगते हैं। बता दें कि हैकर्स भावनात्मक व मनगढंत कहानी बनाकर अपनी मजबूरी बताते हुए अकाउंट या पेटीएम के माध्यम से पैसों की मांग करते हैं।
किन्नौर जिल में दो लोग ठगी के शिकार हुए हैं। जिला मुख्यालय रिकांगपिओं में मामला तब सामने आया जब एक मृत व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट को हैक कर फ्रेंड को मैसेज भेजकर 20 हजार रुपए की मांग की। मैसेज में उसके भांजे की दुर्घटना का बहाना बताकर बार-बार पैसे डालने की मांग की, जबकि हैक किए गए उस फेसबुक अकाउंट के व्यक्ति की मृत्यु 3 वर्ष पहले ही हो चुकी है। वहीं, ठगी के दूसरे मामले में अभी कार्रवाई की जा रही है।
किन्नौर पुलिस के डीएसपी विपन कुमार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि फेसबुक में बिना परिचित लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए। अपने सोशल मीडिया के किसी के किसी भी प्रोफाइल को सार्वजनिक न करने की अपील की है। फेसबुक मैसेंजर से कोई भी पैसे की मांग करे तो परिचित से संपर्क करें और पुलिस को सूचना दें। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।