![High-voltage electric wire caught fire in Wazirabad Sangam Vihar](http://l1e.d8f.myftpupload.com/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Image-2020-08-17-at-16.55.12-300x164.jpeg)
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के वजीराबाद संगम विहार इलाके में हाईटेंशन बिजली की तार पर पतंग के मांजे से एक घर में आग लग गई. घटना 15 अगस्त की है जब पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा हुआ था वहीं, वजीराबाद संगम विहार की गली नं. 3 में हाईटेंशन बिजली की तार से घर में आग लग गई. गनीमत रही किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें:- वजीराबाद संगम विहार में जलभराव से परेशान लोग, विधायक दिलीप पांडे लापता
लेकिन घर का सारा समान जलकर राख हो गया. घर के एक सदस्य ने बताया कि रविवार को घर के सभी सदस्य नीचे थे और लगभग तीन बजे हाईटेंशन बिजली की तार से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई की पड़ोस के घर पर भी आग पहुंच गई जिसके कारण पड़ोस के घर में भी खासा नुकसान हो गया.