नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। बारिश से फिर मौसम ने करवट ले ली है। इसके साथ ही ठंड ठहर गई है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश के चलते ओले भी पड़े है। बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से जाम लगने शुरू हो गया है।
बारिश के बारे में पूर्वानुमान था। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि कई इलाकों में गरज चमक के साथ ठीक-ठाक बारिश हो गई।