
Amphan cyclone update: पश्चिम बंगाल में अम्फान के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. 100 साल में बंगाल में आना वाला सबसे प्रचंड चक्रवात था अम्फान. ममता बनर्जी सरकार ने शनिवार को आवश्यक बुनियादी ढांचे और सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र से सेना भेजने की मांग की है. राज्य में बिजली-पानी की आपूर्ति और राहत कार्य को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
Cyclone Amphan Update: ‘अम्फान’ ने कोलकाता एयरपोर्ट पर मचाई भीषण तबाही, रनवे-हैंगर डूबे
पश्चिम बंगाल सरकार, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्य में लगे हैं. इस बीच राज्य ने सेना की मदद मांगी है. यहां रेलवे, पोर्ट, बिजली और टेलिफोन लाइनों सहित सब तहस-नहस हो गया है. राज्य में इन्हें दुरुस्त करने की कोशिशों में मदद के लिए सेना की सहायता मांगी है. साथ ही रेलवे, पोर्ट और प्राइवेट सेक्टर से भी मदद मांगी गई है.

सामान्य स्थिति को बहाल करने में मदद करने के लिए सेना की तैनाती के राज्य के अनुरोध पर केंद्र की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं इस बीच NDRF ने कहा कि वे 10 और टीमों को यहां ला रहे हैं. बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राज्य के पास पहले से ही 26 एनडीआरएफ की टीमें हैं.
Cyclone Amphan Update: बंगाल दौरे पर गए पीएम मोदी से क्या बोली ममता बनर्जी, जानें
सरकार ने बताया कि पीने के पानी की व्यवस्था और ड्रेनेज इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारना हमारी प्राथमिकता है, जहां जरूरत है वहां जेनरेटर लगाए जा रहे हैं. चक्रवात में जो पेड़ गिरे हैं उन्हें हटवाने के लिए कई विभागों की मदद ली जा रही है.

राहत कार्य के लिए ओडिशा भेजेगा 1000 जवान
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राहत कार्य में ओडिशा भी मदद करेगा. उन्होंने कहा, ‘ओडिशा सरकार ने पश्चिम बंगाल में गिरे पेड़ों को हटाने, रोड क्लियर करने और अन्य राहत कार्य के लिए ओडिशा डिजास्टर रैपिड ऐक्शन फोर्स के 500 जवान और फायर डिपार्टमेंट के 500 कर्मी भेजने का फैसला लिया है.’
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cyclone-amphan-pm-modi-one-thousand-crore-package-announced-for-amphan-affected-bengal/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cyclone-amphan-update-pm-modi-visited-bengal/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cyclone-amphan-update-cyclone-caused-severe-havoc-at-kolkata-airport-runway-hangers-submerged/